‘हर घर जल’ वाला पहला राज्य : गोवा Goa: First ‘Har Ghar Jal’ State

 

‘हर घर जल’ वाला पहला राज्य : गोवा
Goa: First ‘Har Ghar Jal’ State



  • गोवा अपने ग्रामीण क्षेत्रों के 100 फीसदी घरों में पानी उपलब्ध कराने के लिए नल का कनेक्शन प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है। इसके तहत 2.30 लाख घरों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
  • जल शक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकार के ”जल जीवन मिशन” का लक्ष्य वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों तक पाइपलाइन के जरिए पानी उपलब्ध कराना है।
  • मंत्रालय ने कहा, ” गोवा ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का गौरव हासिल किया है, जिसने ग्रामीण इलाके के 100 फीसदी घरों तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।”

जल परीक्षण के लिये प्रशिक्षण:

  • गोवा में जल परीक्षण सुविधाओं को मज़बूत करने के लिये 14 जल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाएँ (Water Quality Testing Laboratories), राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories- NABL) से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं।
  • ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रत्येक गाँव में 5 व्यक्तियों विशेष रूप से महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट (Field Test Kits) के उपयोग में प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे कि गाँव में ही पानी का परीक्षण किया जा सके।

वैश्विक महामारी और गोवा में प्रशासनिक सक्रियता:

  • गोवा राज्य की यह उपलब्धि (प्रत्येक ग्रामीण घर को विशेष रूप से COVID-19 महामारी के दौरान नल कनेक्शन उपलब्ध कराना) अन्य राज्यों के लिये एक उदाहरण है।
  • घरों में नल कनेक्शन से जल के संदर्भ में ग्रामीण भारत में होने वाली यह मौन क्रांति ‘नए भारत के लिये कार्य प्रगति पर है’ का सूचक है।
  • केंद्र सरकार के लिये शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है।

‘बीते जून महीने में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत को पत्र लिखकर साल 2021 तक राज्‍य के सभी ग्रामीण इलाकों में 100 प्रतिशत नल जल कनेक्शन प्रदान करने की कार्ययोजना पर प्रसन्नता व्यक्त की थी।

राज्‍य के दो जिलों की 191 ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन और नल कनेक्शन के जरिए हर घरों तक पानी पहुंचाया गया है। उत्‍तर गोवा जिले में 1.65 लाख जबकि दक्षिण गोवा में 98 हजार घर हैं।

Comments