सुशांत मामले की जांच अब CBI करेगी, रिया चक्रवर्ती को ED का समन

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.



  • सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दी गई है.
  • कोर्ट ने कहा, 'एक गिफ्टेड और टैलेंटेड आर्टिस्ट चला गया। 
  • असामान्य हालात में उनकी मौत हुई। सच्चाई सामने आनी चाहिए।' 
  • बिहार पुलिस के केस में सुप्रीम कोर्ट ने रिया को प्रोटेक्शन देने से भी मना कर दिया। बिहार पुलिस की टीम रिया से पूछताछ करने मुंबई गई है, लेकिन रिया सामने नहीं आ रहीं।
  • सुशांत के पिता ने पिछले महीने पटना में रिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। 
  • रिया ने इस केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। 
  • सुप्रीम कोर्ट ने बिहार, महाराष्ट्र सरकार और सुशांत के पिता से 3 दिन में जवाब मांगा। 

बिहार के अफसर को क्वारैंटाइन करने से अच्छा मैसेज नहीं गया: कोर्ट

  • महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में कहा कि सुशांत मामले की जांच पटना पुलिस के दायरे में नहीं आती, न ही वहां एफआईआर हो सकती है। 
  • यह राजनीतिक मामला बना दिया गया है। दूसरी तरफ सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस सबूत मिटा रही है। 
  • कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस के अफसर को क्वारैंटाइन करने से अच्छा मैसेज नहीं गया, भले ही महाराष्ट्र पुलिस की प्रोफेशनल रेपुटेशन अच्छी हो।

मुख्य अपडेट्स 

सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत के मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) फाइल की गई है। 
पिटीशनर का कहना है कि कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। 
सुशांत और दिशा की मौत के मामलों की कड़ियां जुड़ी हुई हैं।

रिया फरार है: बिहार पुलिस

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि रिया हमारे संपर्क में नहीं, वह फरार है। वह सामने नहीं आ रही। हमें यह भी पता नहीं कि वह मुंबई पुलिस के कॉन्टैक्ट में भी है या नहीं। 
हमने बीएमसी से कहा है कि हमारे आईपीएस अफसर विनय तिवारी को क्वारैंटाइन से निकाला जाए। 
बीएमसी का रवैया प्रोफेशनल नहीं है। हमारे अफसर को ऐसे रखा जा रहा है मानो गिरफ्तार किया गया हो।

रिया पर आरोप- सुशांत को ब्लैकमेल किया

सुशांत के पिता ने 26 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया और उनके परिवार के 3 सदस्यों और 2 मैनेजरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। 
उन्होंने पैसे वसूलने, ब्‍लैकमेल करने, आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। पटना पुलिस ने चार पुलिस अफसरों की टीम बनाकर मुंबई भेजी है।

Comments