भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन UAE में करेगा।
- BCCI ने भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की परमिशन मांगी
- आईपीएल कब आयोजित होगा इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई
- अगले हफ्ते आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की वीडियो बैठक होगी जिसमें टूर्नामेंट की तारीखों पर फैसला लिया जाएगा।
- आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी।
- साथ ही कहा कि जैसे ही भारत सरकार से उन्हें मंजूरी मिलेगी उसके बाद आईपीएल 2020 का शेड्यूल तैयार होगा
- वहीं दुबई स्पोर्ट्स सिटी के हेड ऑफ क्रिकेट इवेंट्स सलमान हनीफ ने कहा कि वो आईपीएल के मद्देनजर आयोजन की सुविधाओं को तैयार कर रहे हैं।
आईपीएल के लिए खाली विंडो मिल गई है :
- कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।जबकि IPL का 13वां सीजन इस साल 29 मार्च से शुरु होना था,
- टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्थिति साफ न होने की वजह से BCCI आईपीएल आयोजित करने को लेकर असमंजस में दिख रहा था।
- लेकिन अब BCCI को टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से IPL कराने के लिए एक खाली विंडो मिल गई है।
UAE को क्यों चुना BCCI के लिए ?
- BCCI की लिस्ट में यूएई IPL की मेजबानी की रेस में सबसे आगे था, क्योंकि यहां 2014 में भी IPL के मुकाबले खेले जा चुके हैं।
- इसकेअलावा यूएई में ट्रेवलिंग और मेडिकल फैसिलिटी भी बहुत अच्छी है।
- कोरोनावायरस का प्रकोप अत्यंत ज्यादा है और इस परिस्थिति में कोई भी टूर्नामेंट आयोजित कर पाना भारत के लिए असंभव है।
- ऐसे में BCCI भारत से बाहर इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के बारे में लंबे समय से विचार कर रहा था।
- भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की परमिशन मांगी है।
- अभी तक खबरें हैं कि लीग की सभी फ्रैंचाइजियां और बीसीसीआई इस लीग के सभी 60 मैच कराने को तैयार हैं।
- इस बार इस लीग में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी
Comments
Post a Comment