कई देशों के साथ भारत का 'एयर बबल्स' करार, जानें क्या हैं इसके मायने
Representative Image
- 'एयर बबल्स' को हवाई क्षेत्र में दो देशों के बीच होने वाले द्विपक्षीय करार को कहा जाता है.
- इसमें दोनों देशों के बीच करार के तहत हवाई यात्रा को मंजूरी दी जाती है.
- कोरोना संकट की वजह से लगी बंदिशों के बीच आवश्यक शर्तों का ध्यान रखते हुए दो देश आपस में एयर बबल्स शुरू कर सकते हैं.
- भारत दुनिया के कई देशों के साथ इस प्रक्रिया में जुटा हुआ है, ताकि वह अपने विमानों को उन देशों से आने-जाने की अनुमति दे सके.
- इससे पहले, सिर्फ वंदे भारत मिशन का ही विकल्प था. इसके तहत दुनियाभर से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और उसके बाद इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान संचालित किए गए.
- दुनिया के तमाम देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए इन उड़ानों का संचालन किया गया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, 'एयर बबल्स' स्थापित करने के लिए ब्रिटेन के साथ बातचीत चल रही है.
- इस बीच, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच 12 जुलाई से उड़ानें जारी हैं.
- इसके तहत 15 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात के विमानों को भारत से आने-जाने की अनुमति दी गई है.
--------
Comments
Post a Comment