Google-Facebook सहित अमेरिकी टेक कंपनियों ने अब तक 1.27 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया
चीन के सख्त कानूनों से भारत को फायदा हुआ!
चीन के सख्त कानूनों से भारत को फायदा हुआ!
- 2020 की शुरुआत से अब तक अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों के भारत में निवेश की बाढ़ सी आ गई है।
- इन कंपनियों ने जनवरी से 15 जुलाई तक भारत में 17 अरब डॉलर (लगभग 1.27 लाख करोड़ रुपए) का निवेश किया है।
- इनमें अमेजन, फेसबुक और गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनियां शामिल हैं। यह निवेश भारत की टेक इंडस्ट्री में किया गया 20 अरब डॉलर का हिस्सा है।
किस कंपनी ने कितना निवेश किया :
- अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने जनवरी में 1 अरब डॉलर (लगभग 7400 करोड़ रुपए) के निवेश की घोषणा की थी।
- फेसबुक ने अप्रैल के अंत में भारत में 6 अरब डॉलर (लगभग 44 हजार करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया था।
- Google ने 15 जुलाई को 10 अरब डॉलर (लगभग 75 हजार करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की है।
कुछ महीने पहले तक अमेरिकी टेक कंपनियों का भारतीय रेगुलेटर्स के साथ टकराव चल रहा था और उनके सीईओ को दिल्ली की यात्रा तक पड़ी थी, लेकिन तब से अब तक हालात बदल चुके हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा।
Comments
Post a Comment