अब दिल्ली में घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन : केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान
Reference Image
- दिल्ली सरकार की ओर से घर-घर राशन योजना को दी मंजूरी |
- अब प्रत्येक घरो में राशन भिजवाया जाएगा |
--Click to watch--
- बढ़ते हुए कोरोना संकट के बीच आम लोगों की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
- केजरीवाल सरकार ओर से दिल्ली में घर-घर राशन पहुंचाने वाली योजना को मंजूरी दे दी है।
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट बैठक में 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' शुरू करने का फैसला लिया गया।
- इस योजना के अनुसार दिल्लीवालों को राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- लोगों के घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा।
- केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योजना की जानकारी देते हुए बताया, जिस दिन दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना शुरू होगी, उसी दिन दिल्ली में केंद्र सरकार की 'वन नेशन वन राशनकार्ड' योजना को भी लागू कर दिया जाएगा।
'वन नेशन वन राशनकार्ड' योजना :
- वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना में देश में रहने वाली किसी भी नागरिक का एक ही राशन कार्ड होगा.
- वह कहीं से भी राशन ले सकेगा.
- इस स्कीम का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिसके पास राशन कार्ड होगा.
- अगस्त 2020 तक यह व्यवस्था पूरे देश में लागू होगी
- वन नेशन-वन राशन कार्ड की योजना पर काम होगा.
- हर राज्य में यह लागू होगा.
- प्रवासी किसी भी राज्य के राशन डिपो से इस कार्ड की मदद से राशन ले सकता है.
- राशनकार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से की सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद सकेंगे.
उपभोक्ताओं को गेहूं के बदले मिलेगा आटा:
- केजरीवाल ने कहा, अगले छह-सात महीनों में राशन की होम डिलीवरी प्रारंभ कर दी जाएगी।
- घर-घर राशन की होम डिलीवरी करने की इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को गेहूं के बदले आटा उपलब्ध कराया जाएगा।
- प्रति यूनिट तीन किलो आटा कार्डधारकों को दिया जाएगा।
- चावल के साथ आटा का वितरण मई से मिलने वाले राशन के साथ किया गया है
- अब तक राशन की दुकान पर 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति यूनिट मिलता है।
- लाक डाउन के कारण मई महीने से प्रत्येक कार्ड धारक को 1 किलो दाल भी दी जा रही है |
- गेहूं की कमी के कारण इस बार सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिया जा रहा है, लेकिन इस बार आटा भी मिलेगा।
- खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी ने बताया कि आटा वितरण के लिए मीलों में गेहूं पीसने के लिए भेजा जा चुका है।
घंटो लगी लाइनों से छुटकारा:
- दुकान नहीं खुलने और लंबी-लंबी लाइनों की दिक्कते अब होगी काम
- मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे देश में हर राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर गरीबों को राशन बांटती है, लेकिन इसमें लोगों को काफी परेशानी होती है।
- कई बार दुकान खुलती नहीं। लंबी-लंबी लाइने लगती है।
- कई जगह पूरा राशन नहीं तोला जाता, कई जगह ज्यादा पैसे लिए जाते हैं।
- दिल्ली सरकार ने राशन की इस व्यवस्था में काफी सुधार किया है।
- दिल्ली सरकार ने अब जो फैसला लिया है उसे एक क्रांतिकारी कदम कहा जा सकता है।
जिसे होम डिलीवरी नहीं चाहिये वह दुकान पर जा सकता है:
- दिल्ली सरकार अब सीधे एफसीआई के गोदाम से गेहूं लेकर उसे पिसवाएगी और फिर आटा, चीनी, चावल के पैकेट सभी लाभार्थियों के घर तक पहुंचाए जाएंगे।
- हालांकि यदि कोई व्यक्ति राशन की होम डिलीवरी नहीं लेना चाहता तो उसके पास पहले की ही तरह राशन की दुकान पर जाकर राशन लेने का विकल्प उपलब्ध होगा।
सीएम ने बताया : क्यों शुरू की जा रही है यह योजना !
- सीएम ने कहा दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के अंदर गरीब लोगों के साथ काम किया करते थे।
- गरीबों के हक के लिए जब उनको राशन नहीं मिलता था तो उनको राशन दिलाने के लिए काम करते थे।
- सूचना का अधिकार कानून का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हमने लोगों को राशन दिलवाने में किया।
- उन दिनों में लोगों का राशन चोरी हो जाया करता था और पूरा राशन नहीं मिलता था। सरकारी कागजात में तो एंट्री हो जाती थी कि हमने सबको राशन दे दिया और सब के फर्जी अंगूठे भी लग जाते।
- जिस तरह हमने डोर स्टेप डिलीवरी ऑफर सर्विस किया था। इसी तरह से गवर्नेंस के क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ़ राशन बहुत बड़ा कदम होगा।
6 से 7 महीने डिलीवरी शुरू होने में लगेंगे:
- सरकार के अनुसार , राशन की होम डिलीवरी के लिए अभी से अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग टेंडर दिए जाएंगे।
- राशन की होम डिलीवरी शुरू होने में 6 से 7 महीने का समय लग सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, जिस दिन से दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी योजना शुरू होगी उसी दिन से दिल्ली में केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भी लागू कर दी जाएगी।
- मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना' (MukhyaMantri Ghar Ghar Ration Yojana) .
‘इसके लागू होने पर राशन कार्ड धारक को उसका तय राशन घर पर ही पहुंचाया जाएगा। उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा।
यह क्रांतिकारी कदम है। वर्षों से हमारा सपना था, गरीब को इज्जत से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हो गया।’
--News Courtesy : Bhaskar --
----------------
आप हमारे साथ, हमारे YouTube Channel और Facebook Page पर भी जुड़ सकते है, so that आप Regular Updated Video Tutorial पा सकें |
इस वेबसाइट को सब्सक्राइब ज़रूर करें, ताकि आपको हमारा डेली अपडेट मेल मिल सके |
धन्यवाद !
इस वेबसाइट को सब्सक्राइब ज़रूर करें, ताकि आपको हमारा डेली अपडेट मेल मिल सके |
धन्यवाद !
Comments
Post a Comment