CBSE ने की 2020-21 के Syllabus में 30% की कटौती

अब होगा 9th, 10th, 11th, 12th का नया सिलेबस !

COVID-19 महामारी के चलते CBSE Syllabus 2020-21 में 30% तक की कटौती बोर्ड द्वारा की गयी है।

  • मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने खुद ट्विटर द्वारा ये अपडेट दिया।
  • माननीय मंत्री जी ने अपने ट्वीट के द्वारा ये भी बताया कि लगभग 1,500 टीचर्स और एक्सपर्ट्स ने सिलेबस में कटौती से जुड़े सुझाव दिए थे जिनके विश्लेषण के बाद सीबीएसई को पाठ्यक्रम में कटौती करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • COVID-19 महामारी और लॉकडाउन का प्रभाव विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कम से कम पड़े इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, NCERT और CBSE  लगातार मिलकर कई कदम उठा रहे हैं। 
  • हाल ही में NCERT ने सभी क्लास के लिए  Alternative Academic Calendar जारी किया ह, जिसमे विद्यार्थियों और टीचर्स के लिए सभी ज़रूरी दिशा निर्देश और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाइडलाइन्स दी गई हैं। 
  • दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने भी हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को एक पत्र लिख कर सिलेबस कम करने का अनुरोध किया था और इसके अलावा कुछ अन्य सुझाव भी दिए थे।