Skip to main content
जल जीवन मिशन :मणिपुर जलापूर्ति प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री ने रिमोट से किया प्रोजेक्ट का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
- इंफाल से इस कार्यक्रम में मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और उनके कैबिनेट के अन्य सदस्य, सांसद और विधायकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
- इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है
- अब पूरे नॉर्थ-ईस्ट में शांति की स्थापना हो रही है।
- त्रिपुरा और मिज़ोरम में भी युवाओं ने हिंसा के रास्ते का त्याग किया है।
- अब ब्रू-रियांग शरणार्थी एक बेहतर जीवन की ओर बढ़ रहे हैं
Ease of Living के विषय :
- प्रधानमंत्री ने कहा कि पैसा कम हो सकता है, ज्यादा हो सकता है लेकिन Ease of Living पर सबका हक है, हर गरीब का हक है।
- इसलिए बीते 6 वर्षों में भारत में Ease of Living का भी एक बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा है।'
- प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, स्टार्ट अप और दूसरी अन्य ट्रेनिंग के लिए अब यहीं पर अनेक संस्थान बन रहे हैं।
- स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और वर्ल्ड क्लास स्टेडियम्स बनने से मणिपुर देश के स्पोर्ट्स टैलेंट को निखारने के लिए एक बड़ा हब बनता जा रहा है।'
- साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मणिपुर के करीब 25 लाख गरीब भाई-बहनों को मुफ्त अनाज मिला है।
- इसी तरह डेढ़ लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर की सुविधा दी गई है।
महामारी पर किस प्रकार नियंत्रण हो इसके तहत जुटी राज्य सरकार
- उन्होंने कहा, 'मणिपुर में कोरोना संक्रमण की गति और दायरे को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार दिन रात लगी हुई है।
- मणिपुर के लोगों के लिए लॉकडाउन के दौरान ज़रूरी इंतज़ाम हों, या फिर उनको वापस लाने के लिए विशेष प्रबंध, राज्य सरकार ने हर जरूरी कदम पैर अपना कार्य कर रही है।
क्या है मणिपुर वाॅटर सप्लाई प्रोजक्ट ?
- ग्रेटर इम्फाल प्लानिंग एरिया के घरों, 25 कस्बों और मणिपुर के 16 जिलों के 1,731 गांवों के 2,80,756 घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
- केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इसका खर्च उठाएंगी।
- केंद्र ने 1,185 गांवों के 1,42,749 घरों तक कनेक्शन पहुंचाने के लिए फंड दिया है।
- 2024 तक 'हर घर जल' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये एक अहम प्रोजेक्ट है।
- 1700 से ज्यादा गांवों के लिए जलधारा निकलेगी।
- 3054 करोड़ के प्रोजेक्ट से 2.80 लाख घरों को नल कनेक्शन देने का लक्ष्य।
- केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत मणिपुर को फंड मुहैया कराई है।
- इस प्रोजेक्ट में आने वाले खर्च का एक हिस्सा न्यू डेवलपमेंट बैंक से कर्ज के तौर पर लिया गया है।
भाषण से जुड़ी अन्य मुख्य बातें
- नॉर्थ-ईस्ट में बैम्बू इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए पहले दी एक पार्क की अनुमति दी जा चुकी है।
- नॉर्थ-ईस्ट में देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है।
- आज नॉर्थ-ईस्ट में छोटे-बड़े करीब 13 ऑपरेशनल एयरपोर्ट हैं।आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से टूरिज्म को भी फायदा।
- नॉर्थ-ईस्ट, पूर्वी एशिया के साथ सांस्कृतिक रिश्तों का गेटवे है।
- जलधारा के साथ जीवनधारा भी।
- पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत को दोहरी चुनौतियों से निपटना पड़ रहा है।
मणिपुर को केंद्र सरकार की ओर से फंड दिया गया है
- इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने मणिपुर को फंड दिया है जिससे 1 लाख 42 हजार 7 सौ 49 घरों व 1 हजार 1 सौ 85 बस्तियों के लिए घरेलू नल कनेक्शन में वाटर सप्लाई आसानी से हो सके।
- मणिपुर का यह प्रोजेक्ट वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार के 'जल जीवन मिशन' का हिस्सा है।
Comments
Post a Comment