Asteroid 2020 ND (उल्कापिंड 3 डी)आसमान से आफत! NASA ने चेताया

नासा (NASA) ने अभी हाल ही में चेतावनी जारी की है कि एक विशाल ‘क्षुद्रग्रह 2020 एनडी’ (Asteroid 2020 ND) 24 जुलाई, 2020 को पृथ्वी के नज़दीक से होकर गुजरेगा। 


  • लगभग 170 मीटर लंबा यह उल्कापिंड पृथ्वी से 0.034 खगोलीय इकाई (5086328 किलोमीटर) के करीब होगा और यह 48,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा कर रहा है।
  • नासा के अनुसार  यह उल्कापिंड आकार में लंदन आई (London Eye) से भी बड़ा और खतरनाक होगा. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ऐसे उल्कापिंडों पर नजर रखती है. यहां ध्यान देने की बात है कि लंदन आई की ऊंचाई 443 फीट है. 
  • इस उल्कापिंड (ऐस्टरॉइड्स) का आकार लंदन आई से 50 प्रतिशत बड़ा होने का अनुमान है
  • क्या  होगी  इसकी रफ्तार
  • जब यह उल्कापिंड धरती के पास से गुजरेगा उस वक्त इसकी रफ्तार करीब 48,000 किमी/घंटे की होगी. 
  • यह धरती के 0.034 AU (Astronomical unit) की रेंज के अंदर तक आएगा.

NASA ने  क्या दी चेतावनी

  • जानकारी के अनुसार तधरती की ओर बढ़ रही एक मुसीबत  है. 
  • कहा जा रहा है कि 24 जुलाई तक वैज्ञानिक सिर्फ आसमान की ओर  ही देखते रहेंगे  
  • क्योंकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने एक चेतावनी जारी की है.
  • इसके तहत 24 जुलाई को एक काफी बड़ा उल्कापिंड (Asteroid) धरती के पास से गुजरेगा.
  • नासा (NASA) इन वस्तुओं (जैसे- उल्कापिंड) को ‘नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट’ (NEO) के रूप में वर्गीकृत करता है। 

नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट क्या है  (NEO):

  • NEO धूमकेतु एवं क्षुद्र ग्रह हैं जो पास के ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा कक्षाओं में प्रवेश कर जाते हैं जो उन्हें पृथ्वी के आस-पास की कक्षाओं में प्रवेश करने की अनुमति देता है।

Comments