AIIMS में होगा Corona वैक्सीन का सबसे बड़ा ह्यूमन ट्रायल

375 वॉलेंटियर्स पर यह ह्यूमन ट्रायल किए जाएंगे

Representative Image
  • आईसीएमआर (ICMR) और भारत बायोटेक मिलकर कोरोना वायरस (coronavirus) के लिए जो वैक्सीन बना रहे हैं उसके ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुके हैं. 
  • भारत बायोटेक के मुताबिक, 375 वॉलेंटियर्स पर यह ह्यूमन ट्रायल किए जाएंगे. यह ट्रायल कुल 3 चरणों में होंगे और पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है 
  • एम्स (AIIMS) समेत भारत के 12 संस्थान इस ह्यूमन ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं. 
  • एम्स पटना में 10 वालेंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई है और अभी तक किसी भी वालेंटियर में कोई साइड इफेक्ट होने की जानकारी नहीं है. 
  • यह खबर वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा रही है. 
  • इस वैक्सीन का परीक्षण दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में होगा. यह ट्रायल कुल 375 लोगों पर होना है इनमें से 100 वॉलेंटियर्स पर एम्स में परीक्षण होगा.
--Courtesy : Dainik Bhaskar, Jagran

Comments