अलीबाबा ,हुवावे, समेत चीनी आर्मी से जुड़ी 7 कंपनियों पर भारत में हो सकता है बड़ा एक्शन!

भारतीय खुफिया सूत्रों ने रिपोर्ट दी है कि इन सभी के तार सीधे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से जुड़े हुए हैं.

Representative Image
  • हुवावे और अलीबाबा जैसी बड़ी चीनी कंपनियां, जो सम्भवतया प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चीनी आर्मी से जुड़ी हुई हैं. 
  • इनके खिलाफ भारत में एक्शन हो सकता है. ये कंपनियां उन 7 कंपनियों में से एक हैं, जिनके खिलाफ 
  • ये सभी सातों चीनी कंपनियां मोबाइल और टेक सेक्टर से नहीं जुड़ी हैं. लेकिन इन्होंने भारत की विभिन्न इंडस्ट्रीज में विशाल स्तर का निवेश किया है.
  • ये सातों कंपनियां हैं, XIndia स्टील्स, जिनजिंग कैथे इंटरनेशनल, चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप, हुवावे, अलीबाबा, टेनसेंट और एसएआईसी मोटर कॉरपोरेशन. 
  • भारत सरकार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि ये सभी कंपनियां निगरानी के दायरे में हैं और सम्भवतया इन पर एक्शन लिया जा सकता है.
  • सूत्र बताते हैं कि अलीबाबा, बाइडू और टेनसेंट चीन के मिलिट्री सिविल फ्यूजन और आर्टीफिशियल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. 
  • सूत्र यूएस-चीन इकोनॉमिक और सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन की 2019 की उस रिपोर्ट की तरफ इशारा करते हैं, जिसमें कहा गया था कि चीन की मिलिट्री-सिविल फ्यूजन पॉलिसी के तहत ‘वेंचर केपिटल फंड्स सहित सरकार समर्थित मैकेनिज्म, सिविल इन्नोवेशन का इस्तेमाल चीन के डिफेंस सेक्टर के फायदे के लिए करते हैं.
  • अलीबाबा ने तमाम मशहूर भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें पेटीएम, जोमेटो, बिग बास्केट, स्नैप डील, एक्सप्रेसबीज आदि शामिल हैं. 
  • टेनसेंट ने बड़ा निवेश भारतीय टेक सेक्टर में किया है, जिनमें 400 मिलियन डॉलर का निवेश ओला कैब्स में और 700 मिलियन डॉलर का निवेश फ्लिपकार्ट में शामिल है.
-News Courtesy: Aaj Tak, Jagran, NDTV

Comments