लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड 7वीं बार पिचिचि अवॉर्ड जीता, ला लिगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा 21 गोल करने मई मदद किए!
Representative Image
- बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
- मेसी सबसे ज्यादा 7वीं बार स्पेन का पिचिचि अवॉर्ड अपने नाम किया है।
- यह सम्मान ला लिगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर को दिया जाता है।
- मेसी ने इस सीजन में 33 मैच में 25 गोल किए हैं।
- दूसरे नंबर पर रियाल मैड्रिड के करीम बेंजिमा ने 21 गोल दागे।
- मेसी ने एथलेटिक बिल्बाओ के टेल्मो जारा (6 अवॉर्ड) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
- जारा को छठवीं बार यह सम्मान 1953 में मिला था।
- अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मेसी ला लिगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा 21 गोल असिस्ट करने प्लेयर भी बन गए हैं।
- उन्होंने बार्सिलोना के ही पूर्व कप्तान जावी हर्नांडेज का रिकॉर्ड तोड़ा है।
- उसके बाद से कोई प्लेयर यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका।
Comments
Post a Comment