विश्व हेपेटाइटिस दिवस : 28 जुलाई


वर्ष 2020  विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम ‘गुम हुए लाखों लोगों को खोजना’ (Find the Missing Millions) 


प्रमुख बिंदु:  

  • वर्ष 2016 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘वर्ष 2030 तक हेपेटाइटिस को खत्म करना’ (Eliminate Hepatitis by 2030) नामक अभियान शुरू किया था।  
  • दुनिया भर में वायरल हेपेटाइटिस के कारण वार्षिक तौर पर लगभग 1.3 मिलियन मौतें होती हैं वहीँ 300 मिलियन लोग इस बीमारी के साथ जीवन जी रहे हैं किंतु वे अपने संक्रमण की स्थिति से अनजान हैं।

स्क्रीनिंग एवं शुरुआती पहचान इस बीमारी से निपटने का एकमात्र तरीका है क्योंकि क्रोनिक वायरल हेपेटाइटिस में लीवर की क्षति तब तक होती है जब तक कि यह लाइलाज कैंसर या लीवर सिरोसिस के चरण तक नहीं पहुँच जाती है। हालाँकि हेपेटाइटिस A एवं B वायरस के लिये टीकाकरण उपलब्ध है।

उद्देश्य:

  • इस दिवस का उद्देश्य हेपेटाइटिस A, B, C, D, और E नामक संक्रामक रोगों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना तथा हेपेटाइटिस की रोकथाम, निदान एवं उपचार को प्रोत्साहित करना है। 

हेपेटाइटिस:

  • हेपेटाइटिस’ शब्द लीवर की किसी भी तरह की सूजन से संबंधित होता है।  अर्थात् लीवर की कोशिकाओं में जलन या सूजन होना।
  • यह आमतौर पर वायरस के एक समूह के कारण होता है जिसे ‘हेपेटोट्रोपिक’ (Hepatotropic) वायरस के रूप में जाना जाता है जिसमें इस वायरस के विभिन्न प्रकार A, B, C, D और E शामिल हैं।
  • अन्य वायरस भी इसका कारण बन सकते हैं जैसे कि वे जो मोनोन्यूक्लिओसिस (एपस्टीन बार वायरस- Epstein Barr Virus) या चिकन पॉक्स (वैरीसेला वायरस- Varicella Virus) का कारण बनते हैं।
  • हेपेटाइटिस दवाओं एवं शराब के दुरुपयोग या वातावरण में विषाक्त पदार्थों के कारण लीवर की सूजन को भी संदर्भित करता है।
  • इसके अलावा लोगों में अन्य कारणों से हेपेटाइटिस की बीमारी विकसित हो सकती है जैसे- लीवर में सूजन आ जाना ‘फैटी लीवर हेपेटाइटिस’ (Fatty Liver Hepatitis) या एनएएसएच (नॉनअल्कोहलिक स्टीटोहेपेटाइटिस- Nonalcoholic Steatohepatitis) या एक ऑटोइम्यून प्रक्रिया जिसमें किसी व्यक्ति का शरीर लीवर पर हमला करने वाले एंटीबॉडी बनाता है (ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस)।

Comments