केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक की मुख्य बातें
(1-Jun-20)
क्या है, PM स्वनिधि योजना ?
जानें नीचे दिए गए video और contents से:
MSME को नए सिरे से परिभाषित किया गया, जहाँ बताया गया कि:
-निवेश की सीमा 25 करोड़ से बढ़कर एक करोड़ हो गई
-देश में 6 करोड़ से ज्यादा MSME की अहम भूमिका है
-संकट में फंसे MSME से को मदद दी जाएगी
-आसान करने की दिशा में काम
-नई नौकरियां पैदा होंगी
-50 लाख से ज्यादा रेहड़ी पटरी वालों को लाभ मिलेगा
-शहरी ग्रामीण क्षेत्र : दोनों वर्गां के लोगों को लाभ
-किसान जहां चाहेंगे वहां फसल बेच सकेंगे
-सैलून, पान की दुकानों को भी लाभ
-न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना कीमत देगी सरकार
-3 लाख तक लोन पर 2% बैंक ब्याज की छूट
-किसानों के लिए कर्ज भुगतान की तारीख 31 अगस्त तक
-20 करोड़ महिलाओं के खाते में आर्थिक मदद पहुंचाई
-रेहड़ी-पट्टी वालों को 10,000 का लोन मिलेगा
-वित्तीय साक्षरता का काम शुरू किया जाएगा
-न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ावा गया
-कैबिनेट के फैसले: सैकड़ों किसानों को लाभ होगा
-80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया
-खेती से जुड़े बुनियादी ढांचे में निवेश का प्रस्ताव
-हर्बल खेती के लिए किसानों को 4 हजार करोड़
-जानवरों को बीमारी से बचाने के लिए 13000 करोड़ का निवेश
-माइक्रो फ्रूट फूड इंटरप्राइजेज के लिए 12000 करोड़ का निवेश
-मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए निवेश
-मंडी कानून में बदलाव होगा
-गंगा किनारे हर्बल प्रोडक्ट के लिए Corridor
नरेंद्र तोमर ने कृषि पर कहा:
-गांव, किसान, गरीब पर सरकार का विशेष ध्यान
-हर मसले पर सरकार संवेदनशील
-इस बार देश में बंपर उत्पादन हुआ है
-360 लाख मीट्रिक टन गेहूं अबतक खरीदा
-प्रतिकूल समय में भी बंपर उत्पादन हुआ
-दलहन, तिलहन की खरीद चल रही है
-95 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है
-मक्का में 53 फ़ीसदी की बढ़ोतरी
-तूर और मूंग में 58 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी
-31 अगस्त तक जो किसान अपनी त्रृण चुका देगा उसे 4% की ब्याज देनी होगी।
नितिन गडकरी ने MSME पर कहा:
-देश में छह करोड़ Micro, Small and Medium Enterprise(MSME) है
-MSME से देश में 11 करोड से ज्यादा नौकरी मिली है।
-MSME को लोन देने के लिए तीन लाख करोड़ की योजना।
-मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सेक्टर को एक किया गया।
-MSME के छोटे सेक्टर में टर्न ओवर 50 करोड़।
-MSME अभी कठिन दौर से गुजर रहा है
-2500000 MSME के पुनर्गठन की उम्मीद
-कमजोर उद्योगों को उबारने के लिए 4 हजार करोड़ का फंड
-MSME नए फंडे फिर से शुरू हो जाएंगे
-मजबूत MSME के 15% इक्विटी खरीदने की योजना
-रेहड़ी पटरी वालों को लोन के लिए मोबाइल ऐप को मंजूरी
Content courtesy : Live Telecast on news channels