अमिताभ बच्चन ने बताया कि MASK को हिंदी में क्या कहा जाता है। क्या हमें पता था ?

"मिल गया! मिल गया! मिल गया," - अमिताभ बच्चन ने लिखा

क्या नीचे दिया गया SENTENCE आपको TONGUE TWISTER लगता है:
"Isnasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika."

यही तो MASK का हिंदी VERSION है, जो BIG-B ने शेयर किया है|

दिग्गज अभिनेता ने मंगलवार रात अपने INSTAGRAM पर VIEWERS के ENGAGEMENT को बनाए रखने के लिए एक नया तरीका ढूंढा। उन्होंने बताया कि मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं और यह है:
"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका!"

यह बोलते-बोलते कहीं चकरा ना जाए आपका दिमाग |

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर FILM गुलाबो-सीताबो THEME MASK के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 
     'मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद , मास्क का अनुवाद मिल गया! Ef Vb की ओर से काफी मेहनत करने के बाद, उन्होंने मास्क का हिंदी में अनुवाद किया है: नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका! nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika'

अमिताभ बच्चन ने मास्क का हिंदी नाम बता दिया है, जो थोड़ा अजीब है लेकिन उन्होंने बड़ी खुशी से इसका ऐलान किया है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने फिल्म: गुलाबो-सीताबो का प्रचार भी नए ढंग से किया है, जो अभी कुछ ही दिन पहले AMAZON-PRIME पर रिलीज़ हुआ है. इसमें उनके साथ प्रसिद्ध कलाकार आयुष्मान खुराना ने भी MAIN LEAD एक्टिंग की है  |

 फिल्म गुलाबो सीताबो के Review को  जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें :
https://wakeupworkhard.blogspot.com/2020/06/film-review.html