भगवान जगन्नाथ की यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है

ओड़िशा के पूरी में 23 जून से शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर रोक लगी है I 

चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कहा-  "अगर कोरोना के बीच हमने इस साल रथयात्रा की इजाजत दी तो भगवान जगन्नाथ
हमें माफ नहीं करेंगे"

285 साल पहले भी यात्रा रुकी थी!

285 साल में यह दूसरा मौका है जब रथ यात्रा रोकी गई है इतिहास में बामुगलों की के दौर में यात्रा रोकी गई थी।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और पुरी के गजपति महाराज दिव्यसिंह देब का कहना है कि
महाप्रभु जगन्नाथजी के दुनियाभर में मौजूद भक्त सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से निराश हैं, लेकिन फैसला मानना जरूरी है।
मंदिर प्रबंधन समिति कल इस मसले पर मीटिंग करेगी। इसके बाद समिति सदस्य पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भी इस बारे में चर्चा करेंगे।