PM मोदी ने कहा-:
* हमारा रिकवरी रेट 50% से ऊपर
* इकोनॉमी में भी सुधार दिख रहा
* भारत के लॉकडाउन और
* अनुशासन की दुनिया में चर्चा
> राज्य के मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहे हैं मोदी, कोरोना के हालातों पर
> केंद्र और राज्य सरकारों के सामने संक्रमण रोकने और इकोनॉमी को संभालने के चैलेंज
7 खास बातें मोदी के भाषण की
* को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म का उदाहरण पेश किया
* दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना से सबसे कम मौतें
* किसी एक की लापरवाही दूसरों पर भी भारी
* लापरवाही लड़ाई को कमजोर करेगी
* अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगी
* छोटे उद्योगों को सपोर्ट कर रहे
* रिफॉर्म्स से किसानों को फायदा होगा
21 राज्य केंद्र शासित प्रदेश शामिल आज की मीटिंग में
पंजाब,असम,केरलमेघालय, त्रिपुरा, गोवा, लद्दाख, उत्तराखंड दादर नगर हवेली दमन द्वीप, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर,पडचुरी ;मिजोरम, सिक्किम, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार और लक्ष्यदीप.