लॉकडाउन 5.0 जानिए.. क्या खुलेगा ? और, क्या रहेगा बंद ?

Lockdown 5.0
लॉकडाउन 5.0 : क्या खुलेगा ?  और, क्या रहेगा बंद ?
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और detailed video देखें.


लॉकडाउन 5.0 : क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा ?
-लॉकडाउन तीन चरणों में होगा?
-ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन की कैटेगरी को खत्म करके केवल एक जोन होगा.
-यह जोन कंटेनमेंट जोन होगा.
    -फिलहाल कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं मिलेगी.
    -कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है.
    -कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी.
ये गाइडलाइंस 01-जून’20  से 30-जून’20 तक के लिए जारी रहेंगी.
रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा. (अभी तक यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था.)

लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकारों को लेना है फैसला
    -राज्य सरकारों को लॉकडाउन 5.0 में अधिक शक्ति दी गई है.
    -अब राज्यों की सरकार तय करेंगी कि कैसे राज्यों में बसें और मेट्रो सेवाएं शुरू करनी है.
    -नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा सकती हैं.

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की इजाजत
    -गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने को लेकर जारी पाबंदी को खत्म कर दिया गया है.
   -वहीं राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने की इजाजत दी गई है.
   -हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. नए नियम के अनुसार अब कहीं आने जाने से पहले किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी.

धार्मिक स्थल और मॉल खोलने की अनुमति
   -गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश के अनुसार, मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा,चर्च खोल दिए जाएंगे.
लोगों को अब पास दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
  -शॉपिंग मॉल्स को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है.
  -8 जून से रेस्टोरेंट खुल जाएंगे.
  -पहले चरण में मंदिर, होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल 8 जून 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी.

लॉकडाउन तीन फेज में खुलेगा
   -नई गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन तीन फेज में खुलेगा :
       - केंद्र सरकार ने पहले फेज के तहत - 8 जून’20 से धार्मिक स्थल, होटल, सैलून, रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी है.
- हालांकि केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है .

खोलने की अनुमति नहीं:
   -लॉकडाउन 5.0 के दौरान देशभर में सीमित संख्या में गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.
   -इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल आदि शामिल हैं.
   -इनको खोलने को लेकर सरकार तीसरे फेज में फैसला ले सकती है.

--Facts: Lockdown 1.0 से आज तक -



Lockdown 5.0 : Some Clarity