मन की बात में बोले पीएम मोदी- 26/04/2020

* पीएम मोदी ने कहा कि भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में people driven है.
* भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है. 
* प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है.
  • पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों को एक मंत्र भी दिया- 'दो गज दूरी, बहुत है जरूरी'
  • सरकार भी जनता की मदद से ही कोरोना के खिलाफ लड़ पा रही है, पूरा देश हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है
  • पीएम मोदी ने मन की बात में ताली-थाली बजाने और दिया-मोमबत्ती जलाने का भी जिक्र किया
  • वह बोले कोई किराया माफ कर रहा है, तो कोई अपनी पेशंन या पुरस्कार में मिले पैसे दान कर रहा है।
  • जनता लड़ रही कोरोना के खिलाफ जंग
  • मदद के लिए आगे आए लोग
  • ताली-थाली और दिया-मोमबत्ती का जिक्र
  • किसान काम कर रहे, ताकि कोई भूखा ना रहे
  • 130 करोड़ भारतीयों को नमन
  • कोरोनावॉरियर्स प्लेटफॉर्म के बारे में बताया
    पीएम मोदी ने ये भी बताया कि सरकार की तरफ से covidwarriors.gov.in प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है, जिससे करीब सवा करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स, आशा और अलग-अलग फील्ड के तमाम प्रोफेशनल भी शामिल हैं। पीएम ने बताया कि वह सभी स्थानीय स्तर पर अच्छे काम कर रहे हैं और बाकी लोग भी इससे जुड़ सकते हैं।
  • मुश्किल हालात से मिलता है सबक
  • एविएशन और रेलवे के काम की तारीफ
  • गरीबों को मदद मुहैया कराई
  • स्वास्थ्य सेवा वालों ने सरकारी अध्यादेश पर जताई खुशी
  • लोगों की अहमियत समझ रही जनता
  • पुलिस को लेकर बदली लोगों की सोच
  • पुलिस को लेकर बदली लोगों की सोच
  • प्रकृति, विकृति और संस्कृति
  • दवा देने में भी संस्कार
  • आयुर्वेद और योग की बात भी की
  • मास्क बहुत जरूरी है
  • थूकने की आदत छोड़ने को कहा
  • अक्षय तृतीया का किया जिक्र
  • सजग रहने की सलाह

Comments